‘वेदांत काउंसिल’ के अध्यक्ष बाल व्यास पंडित वेदांत जी महाराज हैं। बाल व्यासश्री छह वर्ष की छोटी आयु से ही श्रीरामचरितमानस का अध्ययन कर रहे हैं। आप ऐसे बाल व्यास हैं, जिन पर सात वर्ष की आयु में ही श्रीहनुमानजी की विशेष कृपा हुई और इस अल्प आयु (सात वर्ष) में ही आपको पूरा सुंदरकाण्ड कंठस्थ हो गया। आपका जन्म 14 अप्रैल 2014 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में हुआ था। आपकी पूज्य माताश्री से आपने भजन गायिकी सीखी है।
आपको बहुत छोटी उम्र से ही धार्मिक विषयों को सुनना व देखना बहुत ही पसंद था। मंदिर जाना, कथाएं सुनना एवं पूजन-इत्यादि कार्यों में आपकी शुरू से विशेष रुचि थी। आप प्रारंभ में कई यू-ट्यूब चैनल्स के लिए श्रीरामचरितमानस की चौपाई का वाचन करते थे।
नौ वर्ष की आयु में झारखण्ड स्थित टंडवा में पहली बार श्रीरामकथावाचन में हिस्सा लिए तथा अब अनवरत श्रीसीताराम-कथावाचन तथा श्रीहनुमंत कथावाचन कर रहे हैं। आपमें, बाल-उम्र से ही श्रीरामचरितमानस पर प्रेरणादायक कविताएं लिखने की कला भी स्वत: जागृत हुई। आज आप श्रीरामचरितमानस पर तीन सौ से अधिक प्रेरणादायी कविताएं भी लिख चुके हैं, जो शीघ्र ही प्रकाशित भी होने वाली है। आपकी शिक्षा भी जारी है। आप वर्तमान में पांचवीं कक्षा के छात्र भी हैं तथा अपनी पढ़ाई के साथ सनातन धर्म का पूरी निष्ठा के साथ प्रचार भी कर रहे हैं। आपकी इसी दृढ़ता के कारण आप अभी से ही अपने सनातन के प्रचार के लिए सतत कथाएं कर रहे हैं, लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
कथा के लिए संपर्क करें- +91 96503 49300, Email- vedantcouncil@gmail.com