17 – 19 अगस्त 2024 : कहलगांव स्थित बटेश्वरनाथ स्थान में तीनदिवसीय श्रीसीताराम कथा
बाल व्यास पंडित वेदांत जी की तीनदिवसीय कथा १७ से १९ अगस्त २०२४ को बिहार में भागलपुर जिला स्थित कहलगांव में संपन्न हुई। इस दौरान कथा में हज़ारों लोग मौजूद रहे और सबने बाल व्यास जी की कथा-श्रवण का आनंद लिया।