राष्ट्रीय न्यूज़ नेटवर्क के बैनर तले यह कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम बाल व्यास जी के उद्बोधन के बाद ही प्रारंभ हुआ। आप भी बाल व्यास जी के इस प्रस्तुति का श्रवण करें। श्रीरामचरितमानस के संदर्भों पर आधारित बाल व्यास जी के विचार से श्रोता काफी प्रभावित हुए।

11 सितंबर 2024 को शिकागो में स्वामी विवेकानंद जी ने एक ऐतिहासिक भाषण दिया था। इस उपलक्ष्य पर मुंबई में सावरकर सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाल व्यास जी का प्रारंभ में ही उद्बोधन हुआ।

बाल व्यास पंडित वेदांत जी की तीनदिवसीय कथा १७ से १९ अगस्त २०२४ को बिहार में भागलपुर जिला स्थित कहलगांव में संपन्न हुई। इस दौरान कथा में हज़ारों लोग मौजूद रहे और सबने बाल व्यास जी की कथा-श्रवण का आनंद लिया।